फैक्ट चेक: UP पुलिस का कांवड़ियों पर लाठीचार्ज करने का वीडियो वायरल, जांच में हुआ बड़ा खुलासा

  • यूपी पुलिस का कांवड़ियों पर लाठीचार्ज करने का दावा
  • जांच में पता चली सच्चाई
  • हालिया नहीं है वीडियो

Bhaskar Hindi
Update: 2024-08-05 13:36 GMT

डिजिटल डेस्क, भोपाल। कांवड़ यात्रा के चलते हिंसा की कई खबरें सुनने को मिल रही है। इसी बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में पुलिस कांवड़ियों पर लाठीचार्ज करती दिखाई दे रही है। वीडियो को लोग बड़ी ही तेजी से अपने-अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर री-शेयर कर रहे हैं। बता दें, कांवड़ यात्रा में आए दिन हिंसा होने की खबर आ रही है। कभी कावड़ियों के वाहनों पर हमला करने की तो कभी कांवड़ियों के गुटों के बीच में हाथापाई की खबरें सुनने को मिल रही है। हमारी टीम ने वायरल हो रही इस क्लिप की सच्चाई पता लगाई तो पता चला कि वीडियो हालिया नहीं है।

यूजर का दावा

लोगों का दावा है कि यह वीडियो बरेली का है जहां उत्तर प्रदेश पुलिस कांवड़ यात्रा कर रहे लोगों को पीट रही है। वहीं, एक यूजर ने वीडियो को अपने एक्स अकाउंट पर शेयर करते हुए लिखा कि- बरेली में उत्तरप्रदेश पुलिस ने कावड़ियों को दोड़ा-दोड़ा कर पीटा। कावड़िए दारू पीए हुए थे। इनके पास अवैध हथियार भी थे जितना आतंक भारत में चारों तरफ, कावड़ियों ने बना कर रखा है उतना आतंक कोई देश हमारे भारत पर नहीं मचता।

यह भी पढ़े -महाराष्ट्र में पुल टूटने का वीडियो हालिया नहीं बल्कि पिछले साल का है, जांच में पता चली सच्चाई

पड़ताल

हमारी टीम ने वायरल हो रही वीडियो के कीवर्ड्स को रीसर्च किया तो पता चला की यह वीडियो हालिया नहीं बल्कि साल 2023 की है। हमें यह क्लिप जुलाई 2023 की कई मीडिया रिपोर्ट्स में देखने को मिली। अमर उजाला की 30 जुलाई 2023 की न्यूज रिपोर्ट में जानकारी मिली कि यह घटना साल 2023 की है। रिपोर्ट के मुताबिक कांबड़ियों के बीच मैजूद कुछ लोगों ने फायरिंग की थी जिसके चलते पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ गया था। वहीं, रिपोर्ट में लाठीचार्ज के वीडियोज भी मौजूद हैं।

Full View

बता दें, बरेली पुलिस ने वायरल हो रहे दावे को गलत बताते हुए एक्स पोस्ट भी किया है। इससे यह पता चलता है कि वायरल वीडियो में जो भी दावा किया गया है फेक है। क्लिप साल 2024 की नहीं है। यह घटना साल 2023 में बरेली में घटी थी।

यह भी पढ़े -क्या भारत सरकार लोगों से टावर लगाने के लिए मांग रही जमीन का अधिग्रहण, जानें वायरल पत्र में दावे की सच्चाई

Tags:    

Similar News